Toyota Taisor: टोयटा की नई फेसलिफ्ट कार आ रही बवाल मचाने धमाकेदार फीचर्स के साथ इसके सामने तो Creta भी फ़ैल है?

Toyota Taisor हाल ही में टोयोटा की एक नई कार को स्पॉट करते हुए देखा गया है टोयोटा अपनी एक नई कार और बहुत ही बेहतरीन फीचर के साथ एक नई कर को लॉन्च करने वाली है| इस कर का नाम है toyota urban cruiser Taisor बहुत जल्द यह कार आपको इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगी तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि इस कार में कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं और इस कार की प्राइस क्या है और यह कार कब लांच होने वाली है|

Toyota Taisor

Toyota Taisor Latest Updates

इस कार को टोयोटा ने मारुति सुजुकी के सहयोग से विकसित कर बनाया गया है| इस कर के कंपैक्ट और क्रॉसओवर के बाहरी और आंतरिक डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है| Toyota Taisor एक माइक्रो एक्सयूवी होगी इस कर में एक नया फ्रंट और रियल बंपर डिजाइन के साथ ही नए व्हील्स देखने को मिलेंगे|

इस कार में आपको फोग लैंप के चारों ओर मिलने वाली कुछ प्लास्टिक एलिमेंट्स में भी बदलाव देखने को मिल सकता है जो टोयोटा रुमियान एमपीव से मिलता जुलता हो सकता है इसमें आपको नए इंटीरियर में इंसर्ट और अपडेटेड अपहोलट्रिस के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है

Toyota Taisor Features

Toyota Taisor

बात करें अगर इस कार के फीचर्स की तो इस कर में नए टायर के टॉप एंड ट्रिम में लेजर कर स्टीयरिंग व्हील 360 डिग्री का कैमरा हेड ऑफ डिस्प्ले HUD क्रूज कंट्रोल 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील और डुएल टोन कलर ऑप्शन जैसी सुविधाएं मिल सकती है| बात करें इस कार के अन्य फीचर की तो इसमें सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम फास्ट सव चार्जिंग पॉइंट सुजुकी कनेक्टिविटी कार फीचर्स एक रिव्यू कैमरा सिस्टम कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस चार्जर वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9.0 इंच टच स्क्रीन इन्फो सिस्टम वॉइस असिस्टेंट ओटीए अपडेट और 6 एयरबैग मिल सकता है|

Toyota Taisor Engine and Mileage

बात करें अगर इस कार के पावर ट्रेन की तो इसमें मारुति फ्रांस के समान पावर ट्रेन मिलने की उम्मीद है जो कि दो पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध होगा इसमें एक 1.2 लिटर नेचरली स्पिरिटेड इंजन जो 90 Bhp की पावर और 113 nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि दूसरा इंसान 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन 100 BHP की पावर और 147 NM का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन मैन्युअल और एमटी दोनों गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध होगा इसमें 1.2 लीटर पैट्रोल मैन्युअल में 21.79 Kmpl के पर 1.0 एल टर्बो पैट्रोल मैन्युअल में 21.5Kmpl के पर और 1.0 एल टर्बो पैट्रोल ऑटोमेटिक के साथ 20.01 Kmpl का Fronex के समान माइलेज मिलने की संभावना होगी|

  • 1.2 पेट्रोल मैनुअल
  • 1.2 पेट्रोल ऑटोमैटिक
  • 1.0 Turbo पेट्रोल मैनुअल
  • 1.0 Turbo पेट्रोल ऑटोमैटिक
  • 1.2 CNG मैनुअल
Toyota Taisor
  • Engine Displacement1197 cc
  • Cylinders3
  • Max Power90PS @ 6000rpm
  • Max Torque113Nm @ 4400rpm
  • Transmission5-speed
  • Kerb Weight970Kg
  • Power:Weight92.78PS/torque
  • Torque:Weight116.49NM/torque

Toyota Taisor Safety Features

बात करें अगर इस कार के सेफ्टी की तो इस कार में डुअल फ्रंट और बैग एब के साथ एब्स रियर पार्किंग सेंसर ISOFIX इनकरेज सीट बेल्ट रेस्टोरेंट और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं| और इसमें बड़े व्यक्ति के लिए 17 में से 13.52 अंक और बच्चों के लिए 49 में से 36.68 अंक पाया गया है| Toyota Taisor में वैश्विक NCAP क्रश परीक्षणों में एक मजबूत फोर स्टार रेटिंग हासिल की है सब कंपैक्ट सुव ने वयस्कों की सुरक्षा के लिए चार सितारे और बच्चों की सुरक्षा के लिए तीन सितारे प्राप्त किए हैं|

Toyota Taisor Price and Launch Date

बात करें अगर टोयोटा अर्बन क्रूजर टायसन की प्राइस की तो यह एक बहुत ही बेहतरीन SUV कार है| इस कार को इंडिया में मार्च 2024 में लॉन्च करने की संभावना है और इस कार का प्राइस 12 लख रुपए से लेकर 16 लख रुपए तक होने की संभावना है|

Toyota Taisor Rivals

बात करें इस कार के इंडियन मार्केट में मुकाबला की तो टोयोटा अर्बन क्रूजर Taisor का मुकाबला Maruti Suzuki Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger, Nissan Magnite, और Mahindra XUV300 किया जाता हैं|

Leave a comment