Honor 100pro Launch Date in India:आ गया यह धांसू फोन सुपर फास्ट चार्जिंग और भयानक फीचर्स के साथ, यहां देखें और फीचर्स

Honor 100pro Launch Date in India: हम बात कर रहे हैं यहां Honor 100pro मोबाइल की जो कि अच्छे बजट में धमाकेदार फीचर के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है| ऑनर का एक खूबसूरत स्मार्टफोन और Honor 100pro को चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है| चीन में लांच होने के बाद ऑनर कंपनी लंबे समय से इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होगा और हम सबको जल्द ही यह फोन भारतीय मार्केट में देखने को मिलेंगे आज हम इस लेख में आपको बताएंगे Honor 100pro स्माटफोन के बारे में हर जानकारी प्राप्त की जाएगी|

Honor 100pro Display

Honor 100pro Launch Date in India

Honor 100pro Launch Date in India के आने वाले फोन की बात करें तो Honor 100pro में डिस्पले क्वालिटी बहुत ही अच्छा मिल रहा है इस फोन में 6.78 इंच का बड़े टच स्क्रीन साइज में तो एलइडी डिस्पले स्क्रीन दिया गया है| जिसका रेजोल्यूशन साइज 1224 * 2700 पिक्सल का होगा और बात करें पिक्सल डेंसिटी की तो पिक्सल डेंसिटी 437ppi का है इसके अलावा फोन में 120 HZ का अमेजिंग रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है| जो फोन को स्मूथ चलता है और साथ ही Bezel-Less के साथ पंच होल डिस्पले स्क्रीन इस फोन में मौजूद है|

Honor 100pro Camera Features

Honor 100pro Launch Date in India

Honor 100pro Launch Date in India बात करें इस फोन के फीचर्स की तो Honor 100pro मैं काफी अच्छे क्वालिटी का कैमरा दिया गया है| इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे जो की 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का telephoto फोटो कैमरा दिया गया है| जो की 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है इसके अलावा इस फोन में एलईडी फ्लैशलाइट दिया गया है प्राइमरी कैमरे से 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे| वही बात करें सेल्फी कैमरे के तो इस फोन में सेल्फी के लिए 50mp +2mp का वाइड एंगल लेंस मिल जाएगा सेल्फी कैमरे से भी 4k @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं|

Honor 100pro Processor

Honor 100pro Launch Date in India

बात करें इस फोन के प्रोसेसर की तो Honor 100pro मैं बहुत ही अच्छा खासा प्रोसेसर उसे किया गया है इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8Gen 2 पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है| जो की बहुत ही बेहतरीन और अमेजिंग परफॉर्मेंस के लिए इस प्रोसेसर को जाना जाता है और यह प्रोसेसर 5G के सभी नेटवर्क को सपोर्ट करता है|

Honor 100pro Battery & Charger

Honor 100pro Launch Date in India

Honor 100pro Launch Date in India आइये अब बात करते हैं इस फोन के बैटरी और चार्जर की Honor कंपनी के आने वाले नए स्मार्टफोन Honor 100pro मे बहुत ही अच्छा बैटरी लाइफ देखने को मिलेंगे इस फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेंगे| इसके अलावा चार्ज करने के लिए 100w का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type – C पोर्ट के साथ यह फोन आता है| इस फोन को 0% से लेकर 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 15 मिनट से लेकर 30 मिनट तक का लगता है और यह फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक उसे किया जा सकता है|

Honor 100pro Launch Date in India

बात करें इस फोन के लॉन्च डेट की तो Honor 100pro कंपनी के तरफ से इसकी कोई अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है| हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91mobile के मुताबिक कंपनी इस फोन को आने वाले साल 2024 के में महीने में 15 तारीख को लांच कर सकती है|

Honor 100pro Launch Date in India

Honor 100pro Price

हां तो अब आइये बात करते हैं इस फोन के प्राइस के बारे में Honor 100pro इस फोन के कीमत के बारे में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है| हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों से पता चला है कि इस फोन की कीमत कंपनी लगभग 39990 में पेश कर सकती है और इसी प्राइस के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है|


NETWORK
TechnologyGSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
BODYDimensions163.7 x 74.7 x 8.2 mm or 8.5 mm
Weight195 g (6.88 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAYTypeOLED, 1B colors, 120Hz, HDR, 2600 nits (peak)
Size6.78 inches, 111.5 cm2 (~91.2% screen-to-body ratio)
Resolution1224 x 2700 pixels (~437 ppi density)
PLATFORMOSAndroid 13, MagicOS 7.2
ChipsetQualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)
CPUOcta-core (1×3.2 GHz Cortex-X3 & 2×2.8 GHz Cortex-A715 & 2×2.8 GHz Cortex-A710 & 3×2.0 GHz Cortex-A510)
GPUAdreno 740
MEMORYCard slotNo
Internal256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM
MAIN CAMERATriple50 MP, f/2.0, 27mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, OIS
32 MP, f/2.4, (telephoto), PDAF, OIS, 2.5x optical zoom
12 MP, f/2.2, 112˚ (ultrawide), AF
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS, OIS
SELFIE CAMERADual50 MP, f/2.0
2 MP, f/2.4, (depth)
FeaturesHDR
Video4K@30fps, 1080p@30fps, gyro-EIS
SOUNDLoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackNo
COMMSWLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.3, A2DP, LE, aptX HD
PositioningGPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFCYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, OTG
FEATURESSensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass, ultrasound proximity
BATTERYTypeLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging100W wired, 50% in 10 min (advertised)
66W wireless, 100% in 42 min (advertised)
5W reverse wired
Reverse wireless
MISCColorsBlack, Silver, Blue, Violet
ModelsMAA-AN10
Price39990 RS

Leave a comment